उत्तर प्रदेश के मेरठ में विश्व की सभी आत्माओं के पारलौकिक पिता शिव परमात्मा का गांव – गांव में संदेश देने हेतु शिव संदेश रथ यात्रा निकाली गई जिसे लेफ्टिनेंट कर्नल उपदेश शर्मा, मार्शल सिक्यूरिटी के. के. छाबड़ा, माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान, बैंक मेनेजर बीके राजकिरण,पानीपत से आए बीके देवराज एवं सेवाकेंद्र प्रभारी लक्ष्मी ने शिव ध्वजा दिखाकर रवाना किया।
स्थानीय श्रृद्धा भवन सेवाकेंद्र द्वारा निकाली जा रहे इस रथ यात्रा में अतिथियों एवं बीके भगवान ने शुभकामनायें व्यक्त कीं व यात्रा की सफलता की कामना कीं, वहीं बीके लक्ष्मी ने बताया कि इसके माध्यम से बीके सदस्य एक महीने तक अनेक गांवों में जाकर मानवीय मूल्यों व राजयोग का महत्व बताकर लोगों को जागरूक करेंगें।