दिल्ली के शहादरा में परमात्मा शिव और शिव शक्तियों द्वारा सतयुगी सृष्टि की स्थापना विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ओमशांति रिट्रीट सेंटर की निदेशिका बीके आशा ने परमात्म अवतरण के बारे में बताते हुये कि वर्तमान समय में सर्वशक्तिमान शिव पिता परमात्मा कन्याओं एवं माताओ को शिवशक्ति बनाकर फिर से एक स्वर्णिम संसार की स्थापना कर रहे हैं, कार्यक्रम में लोधी रोड सेवाकेंद्र की वरिष्ठ फैकल्टी बी.के. पियुष ने भी राजयोग का महत्व बताया।