यदि हमारा सेल्फ मेनेजमेंट ठीक है तो और सभी कार्यों का मेनेजमेंट अच्छी तरह से चल सकता है इसी बात को बताने दिल्ली में काल्काजी के पंजाब एंड सिंध बैंक में सेल्फ मेनेजमेंट विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें बीके संध्या ने स्वप्रबंधन की विधिया बताई एवं आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की सलाह दी।