फरीदाबाद के सेक्टर-15 में विश्व शांति के लिए सामूहिक राजयोग ध्यान का आयोजन किया गया। जिसमें सेक्टर-19 स्थित मस्जिद से आए मुफ्ती मुस्तजाबुद्दीन ने कहा कि चाहे हम किसी भी धर्म के हों लेकिन हम सभी एक अल्लाह की संतान है। इस दौरान हज़ारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने राजयोग ध्यान कर विश्व में शांति के प्रकम्पन फैलाएं इसके साथ ही एकजुटता का संदेश दिया।
फरीदाबाद की प्रभारी बीके उषा द्वारा भारत के प्राचीन राजयोग से सभी को अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित इस सामूहिक योग कार्यक्रम में एसीपी राजेश चेची, बावल के एस.डी.एम काली रमन, अंजुमन ईस्लामिआ समिति के अध्यक्ष हाज़ी वकील अहमद, एम.एस नदवी तथा मुस्लिम समुदाय के अन्य लोग मुख्य रुप से मौजूद थे।