ये किस्मत क्या है? कैसे और कब बनती है किस्मत? अपनी किस्मत को बदलने और उसे अपने हाथ में रखने की युक्ति बताई चंडीगढ़ के सेक्टर 15 ए सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अनीता ने। उन्होंने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में गांधीनगर सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित अपनी किस्मत अपने हाथ में विषय पर सुंदर व्याख्यान दिया।
सेंट्रल पंचायत में आयोजित इस कार्यक्रम में सहायक पुलिस निरीक्षक सुशांत चव्हाण, ग्रामपंचायत सरपंच रितु लालवाणी, बीके सुनंदा, बीके अनीता समेत अनेक प्रतिष्ठित महिलाएं मौजूद रहीं। मुख्य वक्ता बीके अनिता ने बताया कि हमारे कर्म ही हमारी किस्मत बनाते हैं इसलिए सदा श्रेष्ठ कर्म करना चाहिए। अंत में उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।