उत्तरप्रदेश में बनारस के सारनाथ सेवाकेंद्र पर कोटक म्यूच्वल फंड लिमिटेड के कर्मचारियों के लिये स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सबजोन प्रभारी बीके सुरेंद्र ने कहा कि मनोबल व कार्यक्षमता बढ़ाने का आधार राजयोग है वहीं वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके दीपेंद्र ने कहा कि राजयोग जीवन जीने कला सिखाता है जिससे जीवन खुशहाल बन जाता है।
सभी वर्ग के लोगों के लिये वर्तमान समय में अपने वास्तविक स्वरूप के ज्ञान और परमात्मा द्वारा सिखाये जा रहे राजयोग की शिक्षा अनिवार्य है क्योंकि इस समय हर मनुष्य में मनोबल व कार्य क्षमता की कमी है वह सिर्फ स्थूल साधनों को ही एकत्र करने में अपना अमूल्य समय को खर्च कर रहा है यदि वह थोड़ा समय निकालकर राजयोग का अभ्यास व स्वाचिंतन करें तो निश्चित ही परमात्म शक्तियों का अनुभव कर सकता है व जीवन में आने वाली परिस्थितियों का सामना करने के लिये स्वयं को सशक्त बना सकता है।