सात दिवसीय लाईफ स्किल एजुकेशन कैंप का आयोजन पंजाब के सरदुलगढ़ सेवाकेंद्र पर किया गया जिसका उद्घाटन डीएसपी संजीव कुमार, सिरसा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके बिंदू, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नीतू ने दीप जलाकर किया।
बीके बिंदू ने इस दौरान कैंप के आयोजन के लक्ष्य के बारे में बताया कि दुनिया में आज हर प्रकार के स्किल सिखाए जाते हैं लेकिन संस्कारों को श्रेष्ठ बनाने के लिए किसी प्रकार का आयोजन नहीं होता जो इस कैंप का उद्देश्य है। साथ ही बीके वर्षा ने कहा कि महान आत्मा का एक–एक बोल दूसरों को सुख देने वाला होता है, वहीं बीके रानी ने क्रोध पर विजय प्राप्त करने की विधि बताई।