उत्तरप्रदेश के सारंगपुर में लायंस क्लब इंटर नेशनल की स्थानीय शाखा लायंस क्लब द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ से आमंत्रित स्थानीय सेवाकेंद्र की प्रभारी बी.के. भाग्यलक्ष्मी, राजयोग शिक्षिका बी.के. सीमा, क्लब की अध्यक्ष भावना वर्मा, पूर्व अध्यक्ष राजेश, नीलेश वर्मा ,श्रीमाल,सचिव प्रदीप जोशी, संचालक मंडल के सदस्य महेश शर्मा, ओ. पी. विजयवर्गीय, वरिष्ठ समाजसेवी मोहन नागर समेत अन्य लोग मौजूद थे।
जिला जेल में हुये इस कार्यक्रम में बी.के. भाग्यलक्ष्मी ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि आज बाहरी स्वच्छता के साथ – साथ मन के विचारों की स्वच्छता की आवश्यकता है वहीं मोहन नागर ने गाँधी जी के सत्य, अहिंसा एवं भाईचारे के संदेश को जीवन में लाने का आह्वान किया।