Sadabad
उत्तर प्रदेश के शादाबाद में संस्थान के ग्राम विकास प्रभाग द्वारा आयेजित किसान सम्मेलन का शुभारंभ का जिला कृषि अधिकारी बिपिन कुमार, भाजपा नेता प्रीती चौधरी, राजस्थान के टोंक से पूर्व कृषि अधिकारी बीके प्रहलाद, माउंट आबू से आए प्रभाग के सदस्य बीके सुशांत, हाथरस क्षेत्र की प्रभारी बीके सीता, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भावना, भरतपुर से राजयोग शिक्षिका बीके बबिता की उपस्थिति में हुआ।
सम्मेलन में बीके प्रहलाद ने सभी किसानों को परमात्मा की याद में रहकर खेती करनी चाहिए, और बीके सुशांत ने देशी खाद बनाने का फार्मूला बताते हुए सभी से गौमूत्र का प्रयोग करने की अपील की।
अंत में प्रीती चौधरी ने किसानों से ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा बतायी जा रही विधि से खेती करने की सलाह दी, वहीं विपिन कुमार ने किसानों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराया।