परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में रामकथा महत्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में परमार्थ निकेतन के प्रमुख चिदानन्द ससस्वती, ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सूचना निदेशक बीके करुणा समेत देश के नामचीन संत शामिल हुए। इस कार्यक्रम में रामकथा का वर्णन करते हुए अतिथियों ने कहा कि राम के आदर्शों पर चलना ही कथा सुनना है। इस अवसर पर बीके करुणा ने कहा कि जीवन में मूल्यों के समावेश से ही जीवन में समरसता आती है। क्योंकि बिना मूल्यों के जीवन व्यर्थ है इसलिए हर वर्ग के उम्र के लोगों को मूल्यों की समावेशता आती है।