उत्तराखंड के ऋषिकेश में संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणी की पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें एम्स के डीन डॉ. सुरेखा, मधुबन आश्रम से आये स्वामी परमानंद महाराज, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आरती मुख्य रूप से उपस्थित थी।
इस अवसर पर स्वामी परमानंद महाराज ने अपने विचार व्यक्त किये एवं जीवन में श्रेष्ठ कर्मों की पूंजी जमा करने की बात कही, वहीं डॉ. सुरेखा ने भी अपने विचार व्यक्त किये, मौके पर बीके आरती ने दादी जी की विशेषताओं का वर्णन करते हुये कहा कि दादी कुमारों को देखकर बहुत खुश होती थी तथा उन्हें आगे बढाने का हर संभव प्रयास करती थी, इसलिये उन्हें कुमारका नाम से भी जानते है, अंत में बीके आरती ने अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया।