उ.प्र में एनटीपीसी रिहंद के सीआईएसएफ यूनिट में दो दिवसीय स्ट्रेस मैनेजमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें बीके प्रिया ने पॉजिटिव थिंकिंग के तौर तरीके सुझाये इसके साथ ही बीके कर्नल आर एम सिंह ने संबंधों में मधुरता कैसे लाएं इसकी जानकारी दी।
सिंगरौली से आयी बीके अंजू ने राजयोग का अभ्यास कराया वहीं बीके संध्या ने आंतरिक शक्तियों को राजयोग द्वारा बढ़ाने की विधि सिखाई। इस मौके पर डीसी जोगराज समेत 170 जवानों, कर्मचारियों व उनके परिवार वालों ने पूरे कार्यक्रम का लाभ लिया।
उ.प्र में ओबरा के सीआईएसएफ यूनिट में भी दो दिवसीय स्ट्रेस मैनेजमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें बीके प्रिया ने सकारात्मक विचारों के महत्व से सभी को अवगत कराया। और बाकी अन्य सदस्यों ने तनाव को दूर करने के लिए दूसरों से तुलना न करने तथा हर बात में कल्याण समझकर चलने की सीख दी व शारीरिक और मानसिक योगाभ्यास कराया।
अंत में डिप्टी कमांडेंट लज्जाराम, चीफ जनरल मैनेजर अरविंद कुमार ने सदस्यों का अभार माना व पुनः ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का आहवान किया।