इसके साथ ही उ.प्र में हरदुआगंज के जीवन विद्या पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर हरदुआगंज सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कमलेश ने कहा कि आज हम गणतंत्र दिवस पर देश पर जीवन कुर्बान करने वालों तथा संविधान का निर्माण करने वाले लोगों को याद कर रहे हैं। वहीं प्राचार्य ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ बहनों के स्कूल में आगमन से पूरे माहौल में खुशी की लहर छा जाती है। रिपब्लिक डे पर अनुपशहर, कल्यानपुर, भुडासी समेत अनेक स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में बहनों को आमंत्रित किया गया।