नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पूर्व शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक से मुलाकात करते हुए निराकार परमात्मा शिव ज्योर्तिबिंदू स्वरूप का सुंदर चित्र भेंट किया। मुलाकात के दौरान बी.के. मृत्युंजय ने संस्थान की ओर से ढ़ेर सारी शुभकामनाएं भी दी और कुछ महत्वपूर्ण सामाजिक सेवाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। इस अवसर पर माउंट आबू से आयी शिक्षा प्रभाग की Executive Member बी.के. शिविका भी मौजूद थीं।