भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सभी धर्मों के प्रतिनिधि डेलिगेशन ने राष्ट्रपति भवन में मुलाकात कर देश व दुनिया में शांति एवं सदभावना के लिये चर्चा की, इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन और दिल्ली की राजयोग शिक्षिका बीके सपना भी शामिल थीं।
कार्यक्रम में इण्टरफेथ प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान भारत सहित विश्व के कई देशों में समाज में बदलाव लाने का अच्छा प्रयास कर रहा है, इससे लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आयेगा, इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के संस्थापक चिदानन्द स्वामी समेत बड़ी संख्या में संत उपस्थित थे।