Rajasthan

ब्रह्माकुमारीज़ के नागौर सेवाकेंद्र के द्वारा नूतन प्रभात ब्लाइंड, डेफ एण्ड डम्ब स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें माउंट आबू से दिव्यांग सेवा विभाग के नेशनल ऑर्गनाइज़र बीके सूर्यमणि और बीके बसंती ने साइन इंटरप्रेटर के सहयोग से ईश्वरीय ज्ञान के बारे में बताकर राजयोग मेडिटेशन की गहन अनुभूति कराई। अंत में स्कूल के डायरेक्टर मुरली मनोहर ने सदस्यों का आभार माना तथा सभी दिव्यांग बच्चों को ईश्वरीय प्रसाद दिया गया।