पर्यावरण सुरक्षा तथा हरियाली को लेकर ब्रह्माकुमारीज संस्थान लगातार पहल कर रहा है। इसी के तहत आबूरोड के यूआईटी तथा आर.टी.ओ परिसर में सोशल एक्टिविटी ग्रुप, यूआईटी एवं जिला परिवहन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भूमि सुधार न्याय के अध्यक्ष सुरेश कोठारी, सचिव कुशाल कोठारी, सोशल एक्टिवीटी गु्रप के अध्यक्ष बीके भरत, सदस्य बीके भानू, बीके मोहन समेत कई लोग शामिल हुए तथा वृक्षारोपण का पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
इसी कड़ी में आरटीओ परिसर में भी पौधारोपण किया गया। जिसमें डी.टी.ओ. रामेश्वर वैष्णो, आई.ओ प्रहलाद सिंह राठौर, ब्रह्माकुमारीज़ में ट्रांसपोर्ट विंग के मुख्यालय संयोजक बीके सुरेश, सोशल एक्टिविटी ग्रुप के सदस्य बीके मोहन, बीके भानू एवं बीके रामसुख मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस मौके पर रामेश्वर वैष्णो ने कहा कि पेड़ – पौधे ऑक्सीजन के अविरल स्त्रोत हैं यह चारों की ओर की CO2 को ग्रहण करते हैं और हमें प्राणवायु देते हैं।