Rajasthan

सरहद पर दुश्मनों को मजा चखने वाले सैनिको के लिए विश्वसनीयता व आपसी एकता बनाए रखना अनिवार्य है इसी के चलते सैनिको एवं जवानों में तनाव के उन्मूलन और अंदरूनी शक्ति को बढ़ाने के लिए भारत सरकार और ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त प्रयास से पुरे देश भर में कार्यशालों का आयोजन किया जा रहा है। सबसे पहले चलते है राजस्थान के श्रीगंगानगर में जहां एक दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला के अंतर्गत 150 से भी अधिक जवानों ने खुशनुमा जीवन जीने की कला सीखी. इस मौके पर आइपीएस हरेंद्र कुमार और पुलिस उपअधीक्षक सुरेन्द्र सिंह राठौर समेत ब्रह्माकुमारीज के सुरक्षा प्रभाग के सीडीआर शिव सिंह, पनवेल से डॉ. दिलीप नलगे मुख्य रूप से मौजूद रहे. अंत में स्थानीय सेवाकेंद्र से बीके विजया द्वारा राजयोग सेशन भी लिया गया.

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *