ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित हुआ हनुमानगढ़ में जहां पुलिस उपअधीक्षक वीरेंदर जाखड और राहुल यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे. 80 जवानों की सभा को डॉ दिलीप नलगे एवं सीडीआर शिव सिंह ने संबोधितकरते हुए कहा की बड़ी बड़ी समस्याओं को सहज पार न करने का कारन है आत्माविश्वास में कमी वही स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शीला ने राजयोग सत्र द्वारा स्वयं की और परमात्मा के सत्य परिचय से सबको अवगत कराया।