आबूरोड के ग्राम वाटेरा में ईश्वरीय ज्ञान से सुख और शांति की प्राप्ति विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मानपुर सेवाकेंद्र से आई बीके मंदा ने परमात्मा शिव का परिचय देते हुए कहा कि भगवान शिव सभी आत्माओं के पारलौकिक पिता हैं जो वर्तमान समय में इस धरा पर अवतरित होकर मानव को देव बनाने का कार्य कर रहे हैं।
इस कार्यशाला में बीके अनंत कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सदा खुश रहने के लिए सभी के प्रति शुभकामना रखने की सलाह दी।
वहीं ब्रह्माकुमारीज संस्थान के तपोवन में आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्लोबल हॉस्पिटल से आये आईसीयू स्पेशलिस्ट बीके डॉ. सचिन ने राजयोग का महत्व बताते हुये कहा कि यह योगेश्वर परमात्मा शिव द्वारा सिखाया जाने वाला वह योग है जिससे आत्मा में छिपी अनंत शक्तियॉ जाग्रत हो जाती हैं और हमारे अंदर एक नई उर्जा का संचार होने लगता है।
इस कार्यक्रम का लाभ अनेक बीके सदस्यों ने लिया और विश्व में शिव और शक्ति के प्रकम्पन देने के लिए संकल्पित हुए।