माउंट आबू के ब्लाइंड स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए राजयोग के सप्ताहिक कोर्स की चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी ये चित्र इस तरह से बनायें गये हैं जिससे बच्चे इसे छूकर इसकी की गहनता को समझ सके और राजयोग का अभ्यास करने के लिए प्रेरित हो सके इस दौरान दिव्यांग बच्चों की सेवाओं के संयोजक बीके सूर्यमणी ने स्कूल क वार्डन पहाड़ सिंह को ब्रेल लिपि में लिखि राजयोग के सप्ताहिक कोर्स की बुक भी प्रदान की।