बेहतर समाज की स्थापना के लिए मीडिया एजेण्डा विषय पर ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग द्वारा तीन दिवसीय सम्मेलन में देशभर के मीडिया से जुड़े मीडियाकर्मियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन का उदघाटन राजस्थान सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, इंडियो टुडे के संपादक अंशुमान तिवारी, मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करुणा, भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार कमल दीक्षित, राजस्थान विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष संजीव भानावत, नेपाल टेलीविजन के चेयरमैन महेश दहाल समेत कई लोगों ने दीप जलाकर किया।
उदघाटन के पश्चात अनिता भदेल ने कहा कि मीडिया को अब जरुरत है कि वह सामाजिक बदलाव की पहल करें और बीके करूणा ने कहा कि हम सब भले ही मीडियाकर्मी है लेकिन उससे पहले हम एक मनुष्य है और हमारा लक्ष्य और अधिकार है कि हम जीवन शाति आनंद की प्राप्ति करें।
वरिष्ठ पत्रकार कमल दिक्षित ने अपने संबोधन में कहाकि आज जब सरकार अपनी नीतियों को सही से क्रियान्वित करने में पूरी तरह से असफल होते नजर आ रही है तो सोशल ट्रांसफाँर्मेशन में मीडिया की जिम्मेंवारी और बढ़ जाती है साथ ही संजीव भानावत ने सभी का ध्यान मीडिया की प्रमाणिकता पर उठ रहे संदेह की ओर खिंचवाया।
आगे भी बुद्धिजीवियों ने मूल्य आधारित समाज के निर्माण में मीडिया की भूमिका पर चर्चा की साथ इस शुभारंभ सत्र का समापन राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास से किया गया।