Rajasthan

जयपुर के वैशाली नगर सेवाकेंद्र पर नवनिर्मित जीवन मूल्य आध्यात्मिक आर्ट गैलरी का उद्घाटन झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने, संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, जयपुर सबज़ोन प्रभारी बीके सुषमा, जेके लक्ष्मीपत विश्वविद्यालय के कुलपति रोशन कुमार रेणवा, वैशाली नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चंद्रकला की उपस्थिति में रिबन काटकर किया।
इसके पश्चात अतिथ्यिं ने म्यूज़ियम का अवलोकन किया म्यूज़ियम का एक एक चित्र अपने आप में इतना ज्ञान समाएं हुए जिसे देख व सुनकर सभी अभिभूत थे माननीय राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि ऐसे पुनीत कार्य में आने पर मुझे अंदर से बहुत खुशी होती है वहीं रोशन कुमार रेणवा ने कहा कि अगर आज का युवा शांति से इस म्यूज़ियम का अवलोकन करें तो इस देश का लक्ष्य प्रतिपूर्ण हो जायेगा
बीके मृत्युंजय ने कहा कि इस म्यूज़ियम को देखकर ऐसा लगता है संस्था द्वारा निर्धारित इस वर्ष की थीम ‘ग्लोबल विज़डम फॉर गोल्डन वर्ल्ड’ उसकी शुरूआत राजस्थान से ही होगी साथ ही पार्षद गजानन यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *