अजमेर में वैशाली नगर के केशवनगर के नए भवन हेतु द्वारका नगर चौरसिया वास रोड पर शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि यहां एक सुंदर राजयोग केंद्र का निर्माण होगा जिससे शांतिपूर्ण वातावरण होगा। और यहां सिखाए जा रहे मेडिटेशन में बच्चे युवा सभी भाग ले सकेंगे।
वहीं उपस्थित महापौर धर्मेंद्र गहलोत व उनकी पत्नी हेमा ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कर आधारशिला रखी। जहां पार्षद वीरेंद्र वालिया, आबू रोड शांतिवन के मुख्य अभियंता बीके भरत, बीके भानू, डॉ. अशोक चौधरी, प्रकाश जैन, बीके कमलेश, बीके आशा समेत संस्था के कई सदस्य मौजूद रहे।
इस मौके पर महापौर धर्मेंद्र ने कहा इस आधारशिला को रखकर सभी मुष्यात्माओं के कल्याण की अलख जगाई जा रही है। वहीं संस्था के सदस्यों ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए राजयोग की विधि से जीवन का अंधकार नष्ट कर जीवन को नई दिशा मिलती है। जिससे सुख शांति महसूस होगी।