राजस्थान, नागौर के कांकरिया स्कूल में तीन दिवसीय गीता ज्ञान प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ एसपी पारिस देशमुख, नगर परिषद के सभीपति कृपाराम सोलंकी, कर्नाटक के सिरसी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वीणा, अजमेर के चौरसीयावास रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रूपा एवं दौसा की बीके शीतल समेत अन्य बीके सदस्यों ने दीप जलाकर किया।
स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित इस प्रवचन कार्यक्रम में बीके वीणा ने श्रेष्ठ भक्ति भाव की स्पष्टता एवं अर्जुन की सामाजिक चिंताओं का सहज समाधान प्रस्तुत किया, वहीं उन्होंने गीता के भगवान द्वारा कहे गये महावाक्यों को स्पष्ट करते हुये कहा कि मुझे ज्ञानी तू आत्मा अति प्रिय है इसलिये मनुष्यों को चाहिये कि वे अपने वास्तविक स्वरूप को जाने व परमात्मा शिव से बुद्धियोग लगाकर सर्व शक्तियों से सम्पन्न बनें।
वहीं कार्यक्रम के पूर्व नगर में विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बीके सदस्यों एवं संस्थान के सहयोगियों ने शामिल होकर अधिक से अधिक संख्या में गीता ज्ञान प्रवचन कार्यक्रम का लाभ लेने का आह्वान किया।