राजस्थान के प्रतापगढ़ में मुकबधीर दृष्टिहीन विमंदित एवं शारीरिक विकलांगों के लिए संस्था की तरफ से स्व सशक्तिकरण एवं आध्यात्मिक जागृति के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह एवं तपस विशेष विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में माउण्ट आबू से आए ब्रह्माकुमारीज़ में दिव्यांग सेवा योजना के राष्ट्रीय संयोजक बीके सूर्यमणि ने प्रोजेक्टर के माध्यम से एवं साइन लैंग्वेज के द्वारा सभी विद्यार्थियों को स्वयं का एवं परमात्मा का परिचय दिया. इस मौके पर स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मीना एवं विद्यालय के सभी अध्यापक विशेष तौर पर उपस्थित रहे, साथ ही उन्होंने संस्थान की सराहना करते हुए अपने विचार रखे।
ऐसे ही चित्तौड़गढ़ में श्री सांवलिया बहुउद्देशीय विकलांग विद्यालय में बीके सूर्यमणि ने बच्चों को स्मरण शक्ति को बढ़ाने के टिप्स दिए साथ ही राजयोग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की। इस अवसर पर स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आशा समेत विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।