नई दिल्ली में राजौरी गार्डन सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शक्ति ने विधायक शिव चरन गोयल, पूर्व मेयर सुभाष आर्या समेत दिल्ली के कई क्षेत्रों के काउंसर्लस को पवित्रता और सुरक्षा की प्रतीक राखी बांधी साथ ही ईश्वरीय ज्ञान से भी अवगत कराया, व उनके उज्जवल भविष्य की डेर सारी शुभकामनाएं भी दी।