जयपुर के फागी क्षेत्र में नवनिर्मित सेवाकेंद्र का हुआ विधिवद उद्घाटन. राजापार्क सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पूनम, माउंट आबू से आये बीके राजू, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुनीता समेत कई बीके सदस्य रहे मौजूद. सभी से साप्ताहिक कोर्स कर जीवन को खुशनुमा बनाने की कि अपील.