भारतीय संस्कृति और मर्यादा की रक्षा की स्मृति दिलाने वाले राखी पर्व पर हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी से पंजाब जोन के निदेशक बीके अमीरचंद और चंडीगढ़ सेक्टर 33 ए सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उत्तरा ने मुलाकात की और माउंट आबू पुनः आने का निमंत्रण दिया। इसके साथ ही बीके उत्तरा ने आत्मिक स्मृति का तिलक लगाकर राखी बांधी।