पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ सेवाकेन्द्र पर परमात्म अवतरण का संदेश देने के लिए गुरबानी- अ लाइफ स्टाइल विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मध्यप्रदेश ग्वालियर से आए बीके डॉ. गुरचरण सिंह ने सिखों के पाठ गुरबानी के कुछ श्लोकों का आध्यात्मिक अर्थ बताते हुए उपस्थित लोगों को ये स्पष्ट किया, कि वर्तमान समय निराकार परमपिता परमात्मा शिव इस धरा पर अवतरित हो चुके है।
गुरबानी के पाठ को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने स्वयं के वास्तविक स्वरुप से सभी को अवगत कराया, साथ ही कर्मों के गुह्य रहस्यों पर भी प्रकाश डाला।
इस दौरान लुधियाना के विश्व शांति सदन की प्रभारी बीके सरस ने बताया कि आत्मा के सर्व कनेक्शन रीलेशन एक वाहे गुरु… निराकार परमात्म के साथ ही है, और उनसे जुड़ने का ज़रिया है राजयोग।
कार्यक्रम में एस.जी.पी.सी के मेम्बर सरदान रविन्दर सिंह खालसा भी मुख्य रुप से मौजूद थे, जिन्हें स्थानीय सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके साक्षी, बीके गुरचरण तथा बीके सरस ने ईश्वरीय सौगात भेंट की।