पंजाब के बलटाना सेवाकेंद्र में हाउ टू मेक योर बेस्ट फ्रेंड विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुंबई से कंसलटेंट ऑफ़ ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट डॉ. सचिन परब एवं पुणे से आये डॉ. मनोज मतनानी विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित थे।
इस सेमिनार में डॉ. सचिन परब ने स्वस्थ रहने के तरीके बताये एवं स्वयं को सदा सकारात्मक उर्जा से भरपूर रखने की प्रेक्टिस कराई वहीं डॉ. मनोज मतनानी ने कहा कि मन हमारा सबसे अच्छा मित्र है जिससे हमें बातें जरूर करनी चाहिये। अंत में संस्थान से जुड़े लोगों ने भी शुभकामनायें व्यक्त कीं और मन को सशक्त बनाने के लिये इस प्रकार के कार्यक्रमों को जरूरी बताया।