पंजाब के कोटकापुरा में आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन, वरिष्ठ बीके बहनों एवं सेवाकेंद्र पर आने वाले अनेक लोगों ने तीन घंटे तक परमात्मा शिव को याद किया और विश्व में शांति, शक्ति और पवित्रता के फैलाए प्रकंपन, शाही हवेली में हुये इस कार्यक्रम में स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके संगीता ने राजयोग का महत्व बताते हुए कहा कि इसके अभ्यास से हमारा मन और बुद्धि एकाग्र हो जाता है और आत्मा में छिपी अनंत शक्तियां जाग्रत होती है, कार्यक्रम में हवेली के ओनर प्रवीन सचार, फरीदकोट सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रेम और बीके पिंकी समेत अनेक लोग शामिल।