यह जीवन परमात्म शक्तियों से भरपूर हो व हम अपने कार्यक्षेत्र में आत्मविश्वास, हिम्मत एवं मानवीय मूल्यों से संपन्न बनें इसके लिये हमें राजयोग का अभ्यास करना बहुत आवश्यक है इसी बात को ध्यान में रखते हुये हरियाणा में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में योग तपस्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू की ग्लोबल हास्पिटल से आये बीके डॉ. सचिन ने राजयोग का अभ्यास कराया और आत्मा के मूल गुण पवित्रता, शांति व शक्ति का अनुभव करने की बात कही।
राजयोग भवन में हुये इस कार्यक्रम में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुदेश ने भी अपने विचार व्यक्त किये व परमात्मा शिव पिता की सर्व शक्तियों को जीवन में धारण करने की अपील की, वहीं संस्थान के सहयोगियों ने नृत्य व लघु नाटिका प्रस्तुत की जिसका सभी ने आनंद लिया।