‘सांसारिक समस्याए आध्यात्मिक समाधान‘ विषय के तहत पंजाब के फगवाड़ा स्थित गुप्ता पैलेस में भव्य पब्लिक प्रोग्राम सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मुख्यालय माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूरज ने अपने वक्तव्य में आध्यात्मिकता को हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान बताते हुए जीवन में सदैव सकारात्मक विचारधारा को अपनाने पर जोर दिया।
इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित पूर्व नगराध्यक्ष मलकीत रघबोत्रा और इन्डस्ट्रीयालिस्ट सीमा चावला को ईश्वरीय सौगात भेट की गई तो वही आगे स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुमन एवं बीके गीता ने भी अपने विचार रखे।
ऐसे ही आगे लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में भी विशेष स्टूडेंट्स के लिए आयोजित स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रोग्राम को बीके सूरज ने संबोधित किया।