पंजाब के पातड़ा में तीन दिवसीय खुशियां आपके द्वार विषय मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें माउण्ट आबू से आए बीके ओमकार चंद ने बताया कि सदा खुश रहने के लिए जीवन में जो कुछ भी मिला है उसी में ही संतुष्ट रहना चाहिए क्योंकि तुलना करने से हमें दुःख की प्राप्ति होती है।
इस दौरान उपस्थित लोगों को सदा खुषी के खजाने से संपन्न रहने का संकल्प भी कराया गया।
कार्यक्रम में सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके निशा समेत कई विशिष्ट अतिथि मुख्य रुप से मौजूद थे।