पंजाब के पातड़ा सेवाकेद्र पर जैन गुरू अरविंद मुनि का आगमन हुआ उन्होंने सेवाकेंद्र पर मौजूद लोगो से अपने माउंट आबू के अनुभव साझा करते हुअे कहाकि अपने आप का निरिक्षण करने और परिवर्तन करने का माध्यम है राजयोग है और मुझे खुशी है आप राजयोग द्वारा स्वयं को सुसंस्कृत करने का महान कर कर रहे हैं, अंत में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निशा ने अरविंद मुनि का सेवाकेंद्र पर आने का धन्यवाद किया।