नशीलें पदार्थों का सेवन न केवल मनुष्य की स्मरण शक्ति व शरीर को कमजोर करता है बल्कि पारिवारिक, सामाजिक व वैश्विक समस्याओं का आधार भी बन जाता है, इन्हीं समस्याओं के समाधान हेतु पंजाब में पठानकोट के ढागू रोड सेवाकेंद्र द्वारा नशा मुक्ति रैली निकाली गई जिसमें बीके सदस्यों समेत अन्य गणमान्य लोगों ने शामिल होकर नशीलें पदार्थों को छोड़ने का संदेश दिया।
सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सत्या एवं बीके प्रताप के मार्गदर्शन में निकाली गई इस रैली में विधायक अमित विज, व्यापार मंडल के एल.आर. सोधी समेत बडी संख्या में लोग शामिल थे।