पंजाब के पठानकोट सेवाकेंद्र द्वारा यूथ फॉर ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट के तहत युवाओं की उर्जा को सकारात्मकता में बदलने के लिए स्नेह थीम के अन्तर्गत स्वयं से प्यार, परिवार से प्यार, प्रकृति से प्यार और ईश्वर से प्यार विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न विषयों के अन्तर्गत लेटर टू गॉड, थैंक्स एण्ड सौरी, पौधारोपण और शारीरिक गतिविधियां शामिल रहीं।
इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सत्या, नवनियुक्त नगर निगम पार्षद सोनी, राशि वासुदेवा, पूर्व मेयर अनिल वासुदेवा ने दीप जलाकर किया और अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि संस्था जो भी कार्य करती है वे बहुत ही विशेष एवं समाज उपयोगी होते हैं साथ ही इस प्रोजेक्ट की भी सराहना की।