हरियाणा के पानीपत स्थित ज्ञानमान सरोवर में संस्थान के साइंटिस्ट्स एवं इंजीनियरिंग विंग द्वारा विशेष अभियंताओं के लिए सेमिनार का आयोजन हुआ जिसका विषय रहा ‘एन्हान्सिंग एफिशिएंसी थ्रू मेडिटेशन इस सेमिनार में मुख्य अतिथियों में मौजूद करनाल के सांसद संजय भाटिया एवं चीफ इंजिनियर वीरेंदर सिंह ने अपने दिल के उदगार रखे।
इस अवसर पर ज्ञानमान सरोवर के निदेशक बीके भारत भूषण एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सुनीता ने विषय के अंतर्गत उपस्थित सभा को संबोधित किया।