हरियाणा के पानीपत में सीआईएसएफ के जवानों के लिये तनाव प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका एलओसीएल रीफायनरी के ईडी पीवी रामगोपाल, इंडियन नेवी के ज्वाइंट डायरेक्टर बीके शिवसिंह, ज्ञान मानसरोवर पानीपत के निदेशक बीके भारत भूषण ने दीप जलाकर किया।
यह कार्यशाला ब्रह्माकुमारीज़ के समाज सेवा प्रभाग द्वारा कम्यूनिटी सेन्टर पी.आर.पी.सी टाउनशिपर में आयोजित की गई थी, जिसमें पी.वी राम ने बताया कि हम स्वयं ही अपनी को सकारात्मक बनाकर अपनी क्षमताओं को बढ़ा सकते है। इसलिए विचारों का श्रेष्ठ होना आवश्यक है।
कार्यक्रम में बीके भारत भूषण ने कहा कि बार बार क्रोध का आना गुस्से की निशानी है। इसलिये हमें अभिमान को त्यागकर मानवता के व्यवहार को बढ़ावा देना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यषाला का लाभ सीआईएसएफ के अधिकारियों एवं जवानों ने लिया व तनाव प्रबंधन के गुण सीखे।
प्रेम इंस्टिट्यूट आफ मेडीकल साइंसेस द्वारा वेद नर्सिंग कालेज में नर्सेस के लिये माइंड बाडी एवं स्प्रिट विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बीके भरत भूषण ने कहा कि जैसे हमारे मन के विचार होते हैं वैसा ही हमारे तन का स्वरूप बन जाता है। इस दौरान कार्यशाला का लाभ कई छात्राओं ने लिया ।