यंग प्रोफेशनल्स के लिए डीलिंग सिचुएशंस विथ स्टेबिलिटी विषय के तहत गुरुग्राम के पालम विहार सेवाकेंद्र पर विशेष वर्कशॉप का आयोजन हुआ वर्कशॉप का शुभारम्भ नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर एचबी राघवेन्द्र, सीए वीरेंदर गुप्ता, इंडियन आर्मी के रिटायर्ड मेजर जनरल ओमप्रकाश, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उर्मिल, बीके सुदेश द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ आगे सभी ने अपने विचार व्यक्त किये।
वर्कशॉप के दौरान सभी युवाओं ने अलग अलग टॉपिक्स के तहत ग्रुप डिस्कशन किया साथ ही संस्थान की अनोखी पहेल थॉट लैब के बारे में भी जानकारी ली आगे बीके उर्मिल ने मन की स्थिरता की परिभाषा स्पष्ट की और राजयोग का अभ्यास भी कराया।