यूपी के ओरैया सेवाकेद्र द्वारा सेवाओं का 14वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में कानपुर की सबजोन प्रभारी बीके विद्या, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कृष्णा, बिल्हौर से विधायक बीके भगवती सागर, वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके अशोक, बीके प्रकाश समेत कई बीके भाई बहनों ने केक काटकर वार्षिकोत्सव की बधाई दी। इस अवसर पर सभी ने कहा कि यह भवन आने वाले समय में औरेया क्षेत्र की दुखी अशांत आत्माओ का सुख शांति प्रदान करने के निमित बनेगा।