गुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में पावर ऑफ ब्लैसिंग्स विषय पर 2 दिवसीय सत्र आयोजित हुआ। इस अवसर पर ओआरसी की निदेश्कि बीके आशा ने बीइंग द् सेल्फ… नौलेज तथा विज़डम का सही अर्थ सभी को स्पष्ट किया।
इस सत्र में 18 कम्पनियों से आए 45 प्रतिभागियों ने वर्किंग लाइफ स्टाइल में आध्यात्म को शामिल का संकल्प का लेते हुए अपने अनुभव साझा किए।
इस कार्यक्रम के अंत में बीके आशा, बीके ख्याति तथा बीके दिव्या ने सभी को रक्षा सूत्र बांधकर पर्व की बधाई दी।