हरियाणा के सिरसा में नये सेवाकेंद्र का शिलान्यास माउंट आबू से आए वरिष्ठ राजयोगी बीके सूरज, बीके गीता, भटिंडा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कैलाश, मान्सा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुदेश, शांतिसरोवर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके बिंदू समेत कई वरिष्ठ सदस्यों के हस्त कमलों से किया गया।
वर्तमान समय जीवनशैली में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण जीवन में तनाव और शारीरिक व्याधियां बढ़ती जा रही है और यह भी सत्य है कि प्रत्येक व्यक्ति इससे मुक्त होने के लिए स्वयं को असर्मथ अनुभव करता है, ऐसे में खुशहाल एवं तनावमुक्त जीवनशैली का एकमात्र उपाय है, दिनचर्या को आलौकिक बनाकर स्वयं को आंतरिक शक्तियों के अनुभव से पूर्णत्या सशक्त बनाना, इसी लक्ष्य को लेकर आयोजित किए गये इस कार्यक्रम में जानकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।