गुरूग्राम के ओम् शांति रिट्रीट सेंटर में आई.टी प्रोफेशनल्स के लिए 10वीं डिजिटल अवेयरनेस अभियान का शुभारंभ भारत सरकार में इलेक्ट्रॉनिक, सूचना प्रौद्योगिकी, कानून और न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, ओआरसी की निदेशिका बीके आशा, जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ बीके शिवानी, संस्थान के आई.टी प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके यशवंत की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
ब्रह्माकुमारीज़ के आईटी प्रभाग का उद्देश्य है कि अध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग के माध्यम से आईटी प्रोफेशनल्स स्वयं को तनाव व परिस्थितियों का सामना करने के लिए स्वयं को तैयार कर सकें, संस्थान की जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ बीके शिवानी ने मुख्य आतिथि रवी शंकर प्रसाद से प्रत्येक आईटी कम्पनी में एक मेडिटेशन रूम बनवाने की अपील की।
सैकडो की संख्या में उपस्थित आईटी प्रोफेसनल्स को संबोधित करते हुए रवि शंकर प्रसाद ने यह आश्वासन दिलाया कि एक दिन भारत अध्यात्म की शक्ति से सुपर पॉवर बनेगा साथ ही इंटरनेट द्वारा पूरे विश्व को यूनाइट करने की बात कही।
अंत में ओआरसी की निदेशिका बीके आशा ने कार्यक्रम में रवि शंकर प्रसाद के उपस्थित होने के लिए अभिनंदन किया।