ट्रांसफॉर्मेशनल लीडरशिप समिट 2018 का आयोजन गुरूग्राम के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में किया गया जिसमें लीडिंग द सेल्फ थीम पर संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके ब्रजमोहन, जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ बीके शिवानी, ओआरसी की निदेशिका बीके आशा, इंटरनेशनल स्ट्रेटजी कंसल्टेंट बीके केन ओ डोनेल, आईटी फर्म के वाइस प्रेसिडेंट बीके बाला समेत अनेक विशिष्ट लोगों ने चर्चा की।
इस मौके पर मैनूफैक्चरिंग और आईटी कंपनीज़ समेत कई प्रतिष्ठित संस्थानों के चेयरमैन, चीफ एक्ज़ेगेटिव ऑफिसर, चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर्स को संबोधित करते हुए बीके आशा ने कहा कि जब तक हम स्वयं में बदलाव नहीं लाएंगे तब तक दूसरों को भी हम नहीं बदल सकते।
अंत में गुगल रिटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर किरण मानी समेत अन्य उपस्थित प्रतिभागियों ने ब्रह्माकुमारीज से जुड़े अपने अनुभवों को सभी के साथ साझा किया।