हरियाणा के बहादुरगढ़ में निलोठी गांव में नवरात्रि के उपलक्ष्य में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से मुख्यालय माउण्ट आबू से आए ज्ञानामृत पत्रिका की सहसंपादिका बीके उर्मिला समेत दहिया जागृति मंच के प्रधान वीर सिंह पहलवान, आठ गांव के प्रधान दयानन्द गोपाल, निलोठी गांव की सरपंच मंजीता बलराज, बहादुरगढ़ सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके अंजलि समेत अन्य अतिथि मौजूद रहे।
इस अवसर पर बीके उर्मिला ने नवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए देवियों को शिव की शक्ति बताया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने कार्यक्रम का भरपूर लाभ लिया।