संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन, पार्टियों का सम्मेलन 14 यानी यूएनसीसीडी सीओपी 14 इस वर्ष भारत की राजधानी में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम पर्यावरण, वानिकी और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत आयोजित हुआ जिसमें सिविल सोसायटी ऑर्गनाइजे़शन कम्यूनिटी के तहत एक पर्यवेक्षक संगठन के रूप में ब्रह्माकुमारीज़ ने सहभागिता की इस सम्मलेन का विशेष उद्देश मरुस्थलीकरण, भूमि गिरावट और सुखा, जैसी कई समस्याओं के समाधान हेतु विचार विमर्श करना था.. जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ से बीके राजेश दवे, बीके जॉन, बीके शांतनु, बीके स्वाति, बीके पारुल और बीके अनिता और अन्य बीके सदस्य शामिल हुए ब्रह्माकुमारज द्वारा विशेष लगाये गए बूथ में शाश्वत योगिक खेती के उद्देश्यों, प्रक्रिया, प्रयोगों और शोध के परिणामों को पोस्टर्स के जरिए दर्शाया गया साथ ही संस्थान के सोलार वन पॉवर प्रोजेक्ट की भी जानकारी दी गई।