नई दिल्ली के नेहरु प्लेस में आतंरिक शक्तियों का विकास एवं तनाव मुक्त जीवन शैली विषय के तहत विशेष रोटरी क्लब के सदस्यों के लिए संगोष्ठी का आयोजन दिल्ली में हुआ जिसमें उद्योगपतियों, डॉक्टर्स, वकीलों, समाज सेवियों सहित अनेक नामचीन हस्तियों ने भाग लिया लोधी रोड सेवाकेंद्र से तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ एवं मुख्य वक्ता बीके पीयूष ने सभा को संबोधित किया साथ ही राजयोग द्वारा आतंरिक शक्तियों की प्राप्ति के विषय में विस्तार से बताया। इस मौके पर बीके पियूष ने सभी को फिसिकल एक्सरसाइज कराई साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के लिए राजयोग को कारगर बताया संगोष्टी के पश्चात कैंसर विशेषग्य डॉ. मणि ने अपने अनुभव सभी के साथ साँझा किये।