आगामी 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां प्रारम्भ हो गयी है.. हालहीं में राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में नमो गंगे ट्रस्ट द्वारा त्रिदिवसीय योगशाला एक्सपो का आयोजन हुआ, जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ की भी मुख्य सहभागिता रही।
इस एक्सपो के शुभारम्भ पर नमो गंगे ट्रस्ट के संस्थापक आचार्य जगदीश, गुरुग्राम के पालम विहार सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके उर्मिल समेत अन्य मुख्य मेहमानों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, आगे बीके उर्मिल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए तन की स्वस्थता के साथ-साथ मन को स्वस्थ रखने की आवश्यकता पर भी ज़ोर दिया।
इस एक्सपो में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा ‘अपने परिवार को स्वर्ग बनाए‘ विषय पर स्टॉल लगाया गया था, जिसका अवलोकन आर.एस.एस के वरिष्ठ नेता इन्द्रेश कुमार समेत योगशाला के योगा हेड मुकेश, परिधि ग्रप के निदेशक निर्मल वैद, महामलेश्वर समेत हज़ारों लोगों ने किया और संस्था की सेवाओं की सराहना भी की।